For the last few days, new controversies related to Team India's captain Virat Kohli are coming to the fore. A day ago there were reports that senior players of the team had complained to BCCI secretary Jay Shah about Kohli. After which Virat Kohli decided to leave the captaincy in T20. Now BCCI has broken its silence on these reports. BCCI has termed such news as rubbish.
पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़े नए नए विवाद सामने आ रहे हैं. एक दिन पहले खबरें आई थी कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay shah) से कोहली (Virat Kohli) की शिकायत की थी. जिसके बाद विराट कोहली ने टी20 में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. अब बीसीसीआई ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बीसीसीआई ने ऐसी खबरों को बकवास बताया है.
#BCCI #ViratKohli